छत्तीसगढ़ के पूर्व मुंख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन

रायपुर । छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री एवं जनता कांग्रेस के मुखिया अजीत जोगी का शुक्रवार को निधन हो गया है। विगत रात दोबारा हुए हृदयाघात के बाद उनकी हालत काफी नाजुक हो गई थी। श्री जोगी लगभग तीन सप्ताह से वह अस्पताल में भर्ती थे और लगातार कोमा में थे। नारायणा अस्पताल के निदेशक ने बताया कि लगातार कई दिनों से जोगी की स्थिति स्थिर रहने के बाद कल शाम से फिर खराब हो गई और रात्रि में एक बार फिर उन्हे हृदयाघात हुआ। ज्ञातव्य हैं कि जोगी गत 09 मई को अपने आवासीय परिसर में व्हील चेयर से टहते समय इमली खा रहे थे। उसका बीज सांस की नली में पहुंच गया। इसके बाद वह बेहोश हो गए इसी दौरान उन्हे हार्ट अटैक भी आया। गंभीर स्थिति में उन्हे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।